लखनऊ

कोराना वायरस अपडेट : यूपी में 24 घंटे में मिले 4844 नए संक्रमित, 234 की मौत, इस श हर में सबसे अधिक मौतें

UP coronavirus update – सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयास ला रहा रंग – सूबे में कोरोना संक्रमण धीरे—धीरे हो रहे कम

लखनऊMay 24, 2021 / 08:02 am

Mahendra Pratap

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 369686 पहुंचा, अब तक 5299 की मौत

लखनऊ. UP coronavirus update बीते 24 घंटे में रविवार को उत्तर प्रदेश में 4,844 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। संक्रमित 234 लोगों की मृत्यु हुई। खुशी की बात यह रही की करीब 14,086 लोग डिस्चार्ज हुए। इस वक्त यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84,880 रह गई है। 24 घंटे में कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है। शनिवार को तीन लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयास रंग ला रहा सूबे में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है।
यूपी में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा 506 पार, अब तक 40 मौतें

एक जून से सभी जिलों 18+ को वैक्सीन :- उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 1,29,28,280 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें से 33,47,533 लोगों को तो वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है। इसके साथ ही अब एक जून से प्रदेशभर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को सभी 75 जिलों में वैक्सीन का लाभ मिलेगा।
झांसी में सबसे अधिक मौत :- उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 234 लोगों की मौत हुई है। झांसी में सर्वाधिक 21 लोगों की मृत्यु हुई है। इस जिले में 180 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 301 संक्रमित लखनऊ में मिले। यहां पर 18 लोगों ने दम तोड़ा। लखनऊ में अभी भी 5458 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 15 लोगों की मौत हुई, 205 नए संक्रमित मिले। अयोध्या में 14 लोगों ने दम तोड़ा, जबकि यहां पर सिर्फ 77 नए संक्रमित मिले। आगरा में 11 और गोरखपुर, बस्ती, सहारनपुर व बस्ती में दस-दस लोगों की मौत हुई है।

Hindi News / Lucknow / कोराना वायरस अपडेट : यूपी में 24 घंटे में मिले 4844 नए संक्रमित, 234 की मौत, इस श हर में सबसे अधिक मौतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.