पूर्व मंत्री भगवती सिंह के पुत्र का भी कोरोना वायरस संक्रमण से निधन, भाई ऑक्सीजन स्पोर्ट पर लखनऊ में 35 की मौत (Corona virus death in Lucknow) :- बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट में राजधानी लखनऊ रिकॉर्ड पर रिकार्ड बना रहा है। 24 घंटे में लखनऊ में 6598 नए कोरोना वायरस केस का पता चला। लखनऊ में 35 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। वाराणसी में 2344 नए संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में 1758, कानपुर में 1403 नए संक्रमित केस मिलने से लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ में 5183, वाराणसी में 1859, प्रयागराज में 1888 और कानपुर में 1263 नए संक्रमित मिले थे। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,23,307 टेस्ट कराए गए थे।
यूपी में रविवार को लॉकडाउन (Sunday lockdown) :- कोरोना वायरस की तेज रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। यूपी सरकार के जारी आदेश के अनुसार, रविवार को पूरा उत्तर प्रदेश बंद रहेगा। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। लॉकडाउन में हर जिलों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम होगा। मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती बढ़ाई गई है। मास्क नहीं पहनने पर पहली बार में 1,000 रुपए जुर्माना, जबकि दूसरी बार नियम तोड़ा तो 10 हजार रुपए देने होंगे।