scriptयूपी में कोरोना वैक्सीनेशन में कन्नौज सबसे पीछे, गौतमबुद्धनगर नम्बर वन | Lucknow UP Corona Vaccination Gautam Buddha Nagar NO 1 Kannauj backsta | Patrika News
लखनऊ

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन में कन्नौज सबसे पीछे, गौतमबुद्धनगर नम्बर वन

UP Corona Vaccination – उत्तर प्रदेश में अब तक 1.7 करोड़ को लगे टीके- 1.36 करोड़ को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज – 33 लाख को कोरोना वैक्सीन की लगी दूसरी डोज

लखनऊMay 27, 2021 / 01:27 pm

Mahendra Pratap

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन में कन्नौज सबसे पीछे, गौतमबुद्धनगर नम्बर वन

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन में कन्नौज सबसे पीछे, गौतमबुद्धनगर नम्बर वन

लखनऊ. UP Corona Vaccination यूपी में कोरोना कहर पर लगाम कसने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम 9 अब जनता को संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन पर अपना ध्यान फोकस कर रही है। यूपी में अब तक कुल कुल 1.7 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 1.36 करोड़ को और दूसरी डोज 33 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन में जहां पुरुषों की संख्या 77.54 लाख है वहीं महिलाएं पुरुषों से करीब 20 लाख कम है। यूपी में वैक्सीनेशन को लेकर सबसे अधिक जोश गौतमबुद्धनगर में दिखा तो कन्नौज काफी पीछे है। टीकाकरण की रफ्तार तेज हो इसके लिए एक जून से सभी 75 जिलों में 18+ आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। अभी सिर्फ 23 जिलों में इस वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है।
कोरोना वायरस में नहीं है स्ट्रक्चरल म्यूटेशन : डॉ. चट्टोपाध्याय

कोविशील्ड के सबसे ज्यादा अधिक 1.5 करोड़ लगे टीके :- उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि टीकाकरण केंद्रों पर अभी करीब 10 लाख वैक्सीन मौजूद हैं। पर कई जिलों में टीके की कमी की शिकायत आ रही है। यूपी कुल जनसंख्या करीब 23 करोड़ के बराबर है। अप्रैल-मई में कोरोना कहर के आगे लोग बेबस थे इसलिए वैक्सीनेशन थोड़ा धीमी गति हो रहा था। वैसे सूबे में करीब 1.7 करोड़ टीकाकरण हो चुका है। कोविशील्ड के सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ टीके और कोवैक्सीन के 19.73 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। कोवैक्सीन की सप्लाई कम है, जिस वजह से दूसरे टीके का काफी इंतजार हो रहा है।
टीकाकरण की नई गाइडलाइन :- टीकाकरण की नई गाइडलाइन में कई भ्रम को सरकार ने साफ कर दिया है। अब पहले टीके के बाद 12 हफ्ते इंतजार करना होगा। कोरोना से ठीक हुए लोगों को तीन महीने बाद वैक्सीन लगेगी।प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकेंगी।
लक्ष्य है तय :- उत्तर प्रदेश में 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के करीब चार करोड़ और 18 से 44 वर्ष की आयु के नौ करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, मेरठ, महोबा, बागपत, वाराणसी, गाजियाबाद, बलरामपुर, मथुरा व गोरखपुर में पहली डोज लगवाने में लोग उत्साह दिखा रहे है। यहां 26 प्रतिशत से लेकर सात फीसद तक लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई है। वहीं सोनभद्र, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, एटा, कन्नौज, गाजीपुर, हरदोई, श्रावस्ती व रायबरेली में पांच फीसद से कम लोगों ने पहली डोज लगवाई है।
एक जून से टीकाकरण में आएगी तेजी :- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि, यूपी में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। टीका लगवाने में जोश दिखा रहे हैं। कोविशील्ड की दूसरी डोज का समय बढ़ाकर 12 हफ्ते तक कर दिया गया है। लोग अभी इंतजार कर रहे हैं। एक जून से प्रदेश में सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू होगा तो और तेजी आएगी।
नम्बर वन पर है गौतमबुद्धनगर :- यूपी में पांच जिले जहां सबसे अधिक टीकाकरण हुआ है, उसमें गौतमबुद्धनगर की आबादी 16,48,000 है और 4,36,286 लोगों ने अपना टीकाकरण करा लिया है। लखनऊ 45,00,000 में 6,56,493 ने टीकाकरण करा लिया है। इसके बाद मेरठ 33,00,000 आबादी में से 4,33,541 ने टीकाकरण करा लिया है। महोबा में 8,75,000 से 91,301 ने वैक्सीन लगवा ली है। फिर नम्बर आता है बागपत का जहां सात फीसद लोगों ने टीकाकरण करा लिया है। मतलब 13,00,000 जनता में 1,33,713 ने टीका लगवा लिया है।
कम टीकाकरण वाले जिलों :-

नाम पहली डोज आबादी प्रतिशत
1. सोनभद्र : 89,210 : 18,00,000 : 4.7
2. अंबेडकर नगर : 1,09,942 : 23,00,000 : 4.5
3. प्रतापगढ़ : 1,49,387 : 32,09,141 : 4.6
4. एटा : 79,823 : 17,74,448 : 4.4
5. कन्नौज : 64,763 : 16,56,616 : 3.9

Hindi News / Lucknow / यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन में कन्नौज सबसे पीछे, गौतमबुद्धनगर नम्बर वन

ट्रेंडिंग वीडियो