कोरोनावायरस वैक्सीनेशन कराने वालों को यूपी सरकार देगी इनाम, रकम जानेंगे तो हो जाएंगे दंग रविवार को रिकार्ड संख्या 4164 :- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में रविवार को रिकार्ड संख्या 4164 नए मरीजों का पता चला है। अगर याद करें तो बीते 27 सितंबर 2020 को करीब चार हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। यूपी में जब कोरोना संक्रमण उच्चतम स्तर पर था तब 11 सितंबर को अधिकतम 7103 नए मरीज मिले थे।
यूपी सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई प्रदेश में कुल 19,738 कोरोना एक्टिव :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, सूबे मे अब तक 6,01,440 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। शनिवार को कुल 1,77,695 नमूनों की जांच की गई। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 3,54,13,966 नमूनों की जांच हो चुकी हैं। इस वक्त मौजूद 19,738 कोरोना एक्टिव मामलों में से 10,666 होम आइसोलेशन और निजी चिकित्सालयों में 434 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज करा रहे हैं।