लखनऊ

यूपी कोरोना अपडेट : कोरोना संक्रमितों में आ रही कमी पर रुक नहीं रहीं हैं मौतें

– लखनऊ छोड़कर अन्य जिलों में 200 से कम केस

लखनऊJun 19, 2021 / 11:13 am

Mahendra Pratap

Corona Virus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 158701 पहुंचा, लखनऊ में हालत सबसे भयानक

लखनऊ. UP coronavirus update यूपी में शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच के आए आंकड़ों में 291 नए मरीज मिले हैं। पर तमाम कोशिशें होने के बाद भी मौतें की संख्या कम तो हुई पर रूक नहीं रही है। यूपी बीते 24 घंटों में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें राजधानी लखनऊ के 9 संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई है।
कोरोना वैक्सीन की अफवाह फैलाना पड़ेगा महंगा, शासन ने अपनाया सख्त रुख

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण में लगातार गिरावट हो रही है। पर राजधानी लखनऊ छोड़ अन्य जिलों में एक्टिव केस 200 से कम हो गई है। शुक्रवार को 774 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश भर में 2,91,123 कोविड सैंपल की जांच की गई। इनमें से एक लाख 30 हजार आरटीपीसीआर व अन्य एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। इस तरह अब तक कुल 5,47,27,119 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।
कुल 5,343 एक्टिव केस :- यूपी में कोरोना वायरस के कुल 5,343 एक्टिव केस हैं। इनमें से 3,350 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शुक्रवार को लखनऊ में 30, प्रयागराज में 22, मेरठ में 13, मथुरा में 12, मुजफ्फरनगर व लखीमपुर खीरी में 11-11 और गौतमबुद्ध नगर में 10 मरीज मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में 53 संक्रमितों की मौत हुई, इनमें से लखनऊ में नौ, शाहजहांपुर में सात, अयोध्या में पांच, लखीमपुर में चार और मेरठ में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर : अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभी जारी रहेगा। निगरानी समितियां घर-घर जाकर संक्रमितों को चिह्नित कर रही है। लक्षण होने पर संबंधित व्यक्तियों को एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। यही नहीं अगर एंटीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर किया जाएगा। संबंधित को मेडिकल किट भी दी जाएगी।
51,81,481, 18+ को पहली डोज :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में 2,06,67,368 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 39,47,686 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 प्लस आयु वर्ग में 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जून में एक करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी कोरोना अपडेट : कोरोना संक्रमितों में आ रही कमी पर रुक नहीं रहीं हैं मौतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.