वीटीएम मंगवाई गई – कुमारस्वामी बताया जा रहा है कोरोना जांच में कमी के पीछे मुख्य वजह वीटीएम की कमी है। अब वीटीएम की और कमी होने से कोरोना जांच पर ही संकट खड़ा हो गया है। अगर जल्द वीटीएम न मंगवाई गई तो जांच के लिए सैंपल भेजना ही मुश्किल हो जाएगा। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन एमडी बी मुथु कुमारस्वामी का कहना है कि, वीटीएम मंगवाई गई है। जांच प्रभावित न हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।