आरटीआई की ताकत, 10 रुपए खर्च कर मिली एक अरब की संपत्ति योगी सरकार सोमवार 22 फरवरी को विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2021-22 का पेपरलेस बजट पेश करेगी। विधानमंडल सदन में बेजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कहाकि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश सरकार अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना दिन में पूर्वाह्न 11 बजे पेपरलेस बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि, यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह आम जनता का बजट होगा।