scriptयूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर रहे बागपत के एसएम कॉलेज के अनुराग मलिक | Lucknow UP Board Result 2020 Intermediate exam Topper Anurag Malik | Patrika News
लखनऊ

यूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर रहे बागपत के एसएम कॉलेज के अनुराग मलिक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 (यूपी बोर्ड 2020) में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 97 फीसद अंक के साथ बागपत के एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत के अनुराग मलिक रहे।

लखनऊJun 27, 2020 / 01:47 pm

Mahendra Pratap

यूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर रहे बागपत के एसएम कॉलेज के अनुराग मलिक

यूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर रहे बागपत के एसएम कॉलेज के अनुराग मलिक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 (यूपी बोर्ड 2020) में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 97 फीसद अंक के साथ बागपत के एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत के अनुराग मलिक रहे। प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसद के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। और औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद नंबरों के साथ तीसरी स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार 27 जून दोपहर 12.05 बजे बटन दबा कर उत्तर प्रदेश बोर्ड 2020 के 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया। दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुल 51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 12वीं में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे। पिछले वर्ष की तुलना में इस परीक्षा परिणाम अच्छे रहे।
मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में इतनी बड़ी परीक्षा का परिणाम घोषित कर उत्तर प्रदेश ने आज इतिहास रच दिया है। परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsc.edu.in पर देख सकेंगे।
12वीं टॉप टेन स्टूडेंट्स की लिस्ट
1- अनुराग मलिक, अंक- 97 फीसदी, बड़ौत
2- प्रांजल सिंह, अंक- 96 फीसदी, इलाहाबाद
3- उत्कर्ष शुक्ला, अंक- 94.80 फीसदी,औरैया
4- वैभव द्विवेदी, अंक- 94.40 फीसदी, उन्नाव
5- आकांक्षा, अंक- 94.00 फीसदी, सुलतानपुर
6- गरिमा कौशिक, अंक- 93.80 फीसदी, बड़ौत
7- पूजा मौर्या, अंक- 93.60 फीसदी, सुलतानपुर
8- अंकुश राठौर/मानू मिश्रा, अंक- 93.00 फीसदी, फतेहपुर
9- केशव, अंक- 92.80 फीसदी, लखनऊ
10- रिद्धिमा, अंक 92.60 फीसदी, उन्नाव

Hindi News / Lucknow / यूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर रहे बागपत के एसएम कॉलेज के अनुराग मलिक

ट्रेंडिंग वीडियो