ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा सबने देख लिया : अखिलेश कुल 187 ने वापस लिया नामांकन :- 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 1778 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 68 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए। शुक्रवार तक 289 क्षेत्र पंचायतों में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक कुल 187 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया।
शनिवार सुबह 11 बजे मतदान :- राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि, नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
गोंडा जिले के ब्लाक मुजेहना में नहीं हुआ चुनाव :- ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा के 334 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पार्टी ने शनिवार को होने वाले चुनाव में प्रदेश की 825 में से 650 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष निर्वाचित कराने की तैयारी की है। गौरतलब है कि गोंडा जिले के ब्लाक मुजेहना का कार्यकाल पूरा न होने के कारण वहां ब्लाक प्रमुख का चुनाव नहीं कराया जा रहा है।
12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष लेंगे शपथ :- नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को 12 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे शपथ दिलायी जाएगी। साथ ही नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक 12 जुलाई को अपरान्ह में होने की संभावना है।