लखनऊ

यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव आज, मुकाबला रोचक क्रास वोटिंग की संभावना

– विधान भवन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पडेंगे वोट- भाजपा समर्थित सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल और सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के बीच मुकाबला

लखनऊOct 18, 2021 / 09:57 am

Sanjay Kumar Srivastava

UP Assembly

लखनऊ. UP Assembly Deputy Speaker Election voting Today यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए आज सोमवार को वोटिंग पड़ेगी। विधान भवन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदाता अपने मत को डाल सकेंगे। यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए भाजपा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल और समाजवादी पार्टी विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के बीच मुकाबला है। इस मुकाबले में नवीनतम सूचना के आधार पर 397 विधायक मतदान करेंगे। यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष मुकाबला बेहद रोचक है। सपा का मानना है कि भाजपा के बहुत से विधायक जिनका चुनाव 2022 में टिकट कटने की संभावना है क्रास वोटिंग करेंगे।
विधान भवन में पड़ेंगे वोट :- विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के अनुसार, यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष पद चुनाव के लिए मतदान सोमवार को विधान भवन में होगा। विधानसभा में वर्तमान समय में भाजपा के 304, समाजवादी पार्टी के 49, बहुजन समाज पार्टी के के 16, अपना दल के नौ, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, निर्दलीय तीन, असंबद्ध सदस्य दो और राष्ट्रीय लोकदल तथा निषाद पार्टी के एक-एक विधायक हैं।
एक मुकाबला हुआ था :- प्रदीप दुबे ने बताया कि 1984 में हुकुम सिंह बनाम रियासत हुसैन के बीच उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था उसमें हुकुम सिंह जीते थे।

भाजपा के कील कांटे दुरुस्त :- यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष पद चुनाव के लिए खेले जा रहे सियासी दांवपेच देखने लायक हैं। भाजपा ने जीत के लिए अपने सभी कील कांटे दुरुस्त कर लिए हैं। पर सपा शांत है। अपनी रणनीति बन रही है। क्योंकि उसके पास खोने को कुछ नहीं है। और पाने को बहुत कुछ है।
यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए नितिन अग्रवाल व नरेन्द्र वर्मा का नामांकन दाखिल, सोमवार को पड़ेंगे वोट

बागियों के लिए खुला है सपा का द्वार :- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कह दिया है कि भाजपा के 150 विधायकों के टिकट कटने हैं। उनके लिए सपा अपने दरवाजे बाद में खोलेगी। गुप्त मतदान के कारण क्रासवोटिंग किसने की यह पता करना संभव नहीं है लेकिन पार्टियां अनुमान लगा सकती हैं।
यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज

Hindi News / Lucknow / यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव आज, मुकाबला रोचक क्रास वोटिंग की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.