लखनऊ

UP Coronavaccine Update: यूपी में 18 साल के ऊपर वालों के लिए मिला 1 करोड़ टीका, लगना है 9.28 करोड़ को, जानिए कब आएगा आपका नंबर

Corona vaccination Update :- उप्र के 7 जिलों में आज से 18 प्लस को लग रहा है टीका। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद टीकाकरण का नंबर आएगा। उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 9.28 करोड़ लोग हैं।

लखनऊMay 01, 2021 / 11:42 am

Mahendra Pratap

UP Coronavaccine Update: यूपी में 18 साल के ऊपर वालों के लिए मिला 1 करोड़ टीका, लगना है 9.28 करोड़ को, जानिए कब आएगा आपका नंबर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Corona vaccination Update : उप्र में 18 पार वालों को भी आज से कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है। लेकिन टीके के लिए वही लोग घर से बाहर निकलें जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 45 साल से अधिक की उम्र वालों को पहले की ही तरह टीकाकरण जारी है। 18 साल से ऊपर वालों को टीकाकरण के लिए कुल एक करोड़ वैक्सीन की डोज मिली है। जबकि जरूरत होगी 9.28 करोड़ की। बाकी टीके के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर किया है।
Coronavirus vaccination : अब यूपी के युवाओं की बारी, सात शहरों में एक मई से होगा वैक्सीनेशन

कुल वैक्सीन मिली- 1 करोड़ डोज
जरूरत- 9.28 करोड़ डोज
किसकी वैक्सीन- 50 लाख कोविशील्ड, 50 लाख कोवैक्सीन
कितने जिलों में लगेगी- यूपी के सिर्फ 7 जिले
कौन-कौन से जिले- लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली
7 जिले ही क्यों- इन जिलों में 9 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
किसे लगेगी-18 से 44 वर्ष की आयु वाले
कैसे आएगा नंबर-कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन
कैसे पता चलेगा कब लगेगी वैक्सीन-मोबाइल पर आएगा मैसेज
कहां लगेगी वैक्सीन-18 प्लस वालों के लिए अलग बूथ
कितने सेंटर-हर जिले में 8 से 10 केंद्र
कितनों को लगेगी-हर दिन तीन हजार के करीब
संक्रमित हैं तो क्या करें-निगेटिव होने के 15 दिन बाद लगवाएं टीका
ऑनलाइन पंजीकरण नहीं तो- केंद्र पर न जाएं, नहीं लगेगा टीका
निजी अस्पताल में लगेगा टीका-नहीं, सिर्फ सरकारी केंद्रों पर ही
यूपी में अब तक वैक्सीनेशन-12355555
पहली डोज-1.01 करोड़ को
बूस्टर डोज-22 लाख को दूसरी डोज
कानपुर में कहां लगेगा टीका

हैलट अस्पताल, उर्सला अस्पताल, ग्वालटोली, किदवईनगर, हरजिंदर नगर, कैंट, चाचा नेहरू, अनवरगंज, हुमायूंबाग, सर्वोदयनगर और नेहरू नगर अस्पताल में टीके लगेंगे। साथ ही सरसौल, बिधनू, कल्याणपुर और चौबेपुर सीएचसी।
लखनऊ में ये हैं अस्पताल

केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई, सिविल, लोकबंधु राजनरायण, बलरामपुर, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, झलकारी बाई व अवंतीबाई अस्पताल में सुबह नौ से शाम पांच बजे टीकाकरण होगा।

Hindi News / Lucknow / UP Coronavaccine Update: यूपी में 18 साल के ऊपर वालों के लिए मिला 1 करोड़ टीका, लगना है 9.28 करोड़ को, जानिए कब आएगा आपका नंबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.