scriptयूपी में 3290 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज, 14 लोगों की मौत, हालात खतरनाक | Lucknow UP 3290 New coronavirus Patient 14 death Circumstanc Dangerous | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 3290 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज, 14 लोगों की मौत, हालात खतरनाक

बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1041 नए संक्रमित, छह की मौत (In the last 24 hours, 1041 new coronavirus infected in Lucknow, six died)

लखनऊApr 03, 2021 / 07:19 pm

Mahendra Pratap

यूपी में 3290 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज, 14 लोगों की मौत, हालात खतरनाक

यूपी में 3290 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज, 14 लोगों की मौत, हालात खतरनाक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण ( coronavirus) ने मार्च के बाद अब अप्रैल में तेज गति पकड़ ली है। यूपी में बीते 24 घंटे में 3290 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज (New coronavirus Patient) मिले हैं। राजधानी लखनऊ की कोरोना वायरस मरीजों की संख्या सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे। अकेले लखनऊ में 1041 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं यूपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर काफी जोर दे रही है।
लखनऊ 1041 कोरोनावायरस मरीज :- कोरोनावायरस ( coronavirus) के 1041 के आंकड़ों ने लखनऊ जिला प्रशासन के साथ सीएमओ ऑफिस के कर्मी काफी बेचैन हैं। लखनऊ में कोरोना के नए सक्रिय केस एक हजार के पार पहंचने पर शासन भी गंभीर हो गया है। प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह लखनऊ के हैं। पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद करने के साथ कोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।
अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच :- अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,290 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,89,536 क्षेत्रों में 5,16,834 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,80,095 घरों की 15,37,14,820 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रदेश में 5,392 कन्टेनमेंट जोन : नवनीत सहगल

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि, प्रदेश में 5,392 कन्टेनमेंट जोन हैं। प्रदेशवासियों से अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। जैसे साबुन-पानी से नियमित हाथ धोते रहें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 3290 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज, 14 लोगों की मौत, हालात खतरनाक

ट्रेंडिंग वीडियो