बसपा में विद्रोह, 15 से 9 विधायक हुए बागी, सदन में अलग बैठने की जगह मांगी, मायावती परेशान यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, उन्नाव में तीन बेटियों साथ हुई बर्बरता ने देश को हिलाकर रख दिया है। उप्र में बेटी होना अभिशाप हो गया है। एक के बाद एक जिले में बेटियों के साथ बर्बरता, उन्नाव में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति योगी सरकार के निकम्मेपन का प्रमाण है। मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
लल्लू ने आगे कहाकि, उन्नाव की घटना में गंभीर रूप से घायल बेटी के इलाज की ज़िम्मेदारी सरकार की है। सरकार से अपील है कि उन्नाव की बेटी का इलाज देश के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स से हो जिससे बेहतरीन इलाज हो सके। उम्मीद है सरकार उन्नाव की बेटी के इलाज के प्रति गंभीरता दिखायेगी।