लखनऊ

PG Entrance Exam 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, 6 सितंबर से आयोजित होंगी ये परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में 6 सितंबर से प्रवेश परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विवि ने कुछ दिन पहले 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीईटी) का कार्यक्रम जारी किया था। इस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। आपत्तियों के आधार पर इसमें कुछ संशोधन कर नया कार्यक्रम जारी किया गया है।

लखनऊAug 28, 2021 / 01:14 pm

Karishma Lalwani

PG Entrance Exam 2021

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में 6 सितंबर से प्रवेश परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विवि ने कुछ दिन पहले 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीईटी) का कार्यक्रम जारी किया था। इस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। आपत्तियों के आधार पर इसमें कुछ संशोधन कर नया कार्यक्रम जारी किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख और समय की जानकारी अपडेट कर दी गई है। प्रवेश परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित कराई जाएंगी।
दो पाली में होगी परीक्षा

हर परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी।
– 06 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- एलएलएम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन। दोपहर 03 से शाम 4:30 बजे- साइकोलॉजी, एमए/एमएससी इन योगा, एमवीए, एमएफए परीक्षा आयोजित होगी।
– 07 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- डिफेंस स्टडीज, हिंदी, मध्य एवं आधुनिक भारतीय इतिहास, दर्शनशास्त्र, बीपीएड आयोजित होगी। दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- केमिस्ट्री/फार्मासिटिकल केमिस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, राजनीति विज्ञान आयोजित होगी।
– 08 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- बॉटनी/प्लांट साइंस साइंस/माइक्रोबायोलॉजी, इकोनॉमिक्स
और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- एलएलबी परीक्षा आयोजित होगी।

– 09 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एप्लाइड जियोलॉजी, बीएलआईएससी, बायोकेमिस्ट्री, सीसीजेए, होम साइंस, पब्लिक हेल्थ, एमपीएड परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- एन्थ्रोपोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, ज्योतिर्विज्ञान, पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन) परीक्षा आयोजित होगी।
– 10 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- अंग्रेजी, फोरेंसिक साइंस, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मैथ्स, एजुकेशन और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- एन्वायरमेंटल साइंस, भूगोल, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, फिजिक्स/रीन्यूएबल एनर्जी, एमएलआईएससी परीक्षा आयोजित होगी।
– 11 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- एमएड और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- सोशल वर्क, जूलॉजी परीक्षा।

– 13 सितम्बर- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- समाजशास्त्र, सांख्यिकी और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- एमबी, एमटीटीएम परीक्षा आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें: पुलिस बल में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा-ऐसी छवि हो जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत करे

ये भी पढ़ें: नौकरी खोने वालों का दो साल तक पीएफ भरेगी केंद्र सरकार, वित्त मंत्री का ऐलान

Hindi News / Lucknow / PG Entrance Exam 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, 6 सितंबर से आयोजित होंगी ये परीक्षाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.