उज्ज्वला योजना 2.0 : पीएम मोदी का ऐलान गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं उज्ज्वला योजना के सबसे अधिक करीब 1.5 करोड़ लाभार्थी यूपी से हैं। वर्ष 2016 में जब उज्ज्वला योजना शुरू हुई थी गैस सिलेंडर की कीमत करीब 600 रुपए थी, लेकिन आज 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 872 रुपए में मिल रहा है।
उज्ज्वला योजना 2.0 पर भाजपा की सरकारों को आइना दिखाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, उज्ज्वला में मिले 90 फीसद सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 साल में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है। अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे।