लखनऊ

ट्रैफिक व्यवस्था को सही ठंग से चलाने के लिए अधिकारीयों ने चौराहों का किया निरीक्षण

समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

लखनऊOct 24, 2020 / 04:56 pm

Ritesh Singh

ट्रैफिक व्यवस्था को सही ठंग से चलाने के लिए अधिकारीयों ने चौराहों का किया निरीक्षण

लखनऊ में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न चौराहों पर एवं मार्गों पर ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए अर्बन मोबिलिटी नोटड्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयुक्त लखनऊ मंडल एवं नगर आयुक्त लखनऊ के द्वारा चारबाग़ से हज़रतगंज के बीच के विभिन्न चौराहों का निरीक्षण किया गया तथा उसमें आवश्यक सुधार के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ में समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त लखनऊ स्मार्ट सिटी के ही अंतर्गत साइकिल फ़ार चेंज चैलेंज एवं स्ट्रीट फॉर पीपल्स चैलेंज के अंतर्गत गोमती नगर के विपुल खण्ड एवं विभूति खण्ड एरिया में आवश्यक तैयारियों के लिए आयुक्त एवं नगर आयुक्त के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
साथ ही साथ नगर आयुक्त के द्वारा रामनवमी पर दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन के लिए लक्ष्मण झूला मैदान एवं झूलेलाल मैदान पर करायी जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया । विसर्जन के लिए गड्ढों की खुदाई के साथ साथ आवश्यक प्रकाश व्यवस्था एवं साफ़ सफ़ाई के निर्देश जोनल अभियंताओं एवं ज़ोनल अधिकारियो को दिया गया ।उक्त निरीक्षणो के दौरान अपर नगर आयुक्त अमित कुमार एवं विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।

Hindi News / Lucknow / ट्रैफिक व्यवस्था को सही ठंग से चलाने के लिए अधिकारीयों ने चौराहों का किया निरीक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.