लखनऊ

Lucknow News : नहीं काम आई जज पिता की हनक, बेटे को भरना ही पड़ा 1100 रुपए का चालान

नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी को करीब 2 मिनट तक पुलिसकर्मियों के आवाज लगाई लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो इसके बाद पुलिसकर्मियों ने क्रेन से कार उठवा दी। फिर शुरू हुआ हंगामा।

लखनऊAug 20, 2023 / 09:30 am

Ritesh Singh

1100 रुपए जमा करने पर छोड़ी गाड़ी

Lucknow News : लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से आए दिन नो पार्किंग में खड़े वाहनों के उठाने से विवाद हो रहा है। शनिवार को हुए ऐसे ही एक वाकया में हजरतगंज चौराहे के पास जज के बेटे ने नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठाने पर खूब हंगामा किया, इतना ही नहीं उसने कर्मचारियों को धमकियां भी दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लड़के की मां भी मौजूद रहीं, इनके सामने भी वह पुलिसकर्मियों से अभद्रता करता रहा।
ट्रैफिक पुलिस का लगातार चल रहा है अभियान

लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाने का अभियान चला रही है। शनिवार को हजरतगंज में एक कार नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे। वह लाउडस्पीकर से आवाज लगाना शुरू किए। पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नंबर बताते हुए कहा कि UP 14 BY 2615 गाड़ी उठाई जा रही है। जिसकी गाड़ी हो वह आ जाए। हालांकि की करीब 2 मिनट तक पुलिसकर्मियों के आवाज लगाने के बाद कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने क्रेन से कार को उठवा दी।

1100 रुपए जमा करने पर छोड़ी गाड़ी

इसके बाद जज का बेटा कार के पास पहुंचा। वहां कार नहीं दिखाई देने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और पुलिसकर्मियों से सरेआम अभद्रता शुरू कर दी। उसने अपने जज पिता का भी धौंस देना शुरू कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद भी उसका धौंस काम न आया। पुलिसकर्मियों ने 1100 रुपए का शमन शुल्क देने को कहा। जिसके बाद वह शमन शुल्क देकर गाड़ी छुड़वाई। हालांकि बाद में पुलिस को पता चला कि गाड़ी पर जिला जज लिखा है। मगर वह एडीजे की गाड़ी है।

ट्रैफिक अभियान के दौरान उठाई गई गाड़िया

शनिवार को अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने नो पार्किंग जोन में खड़ी 65 गाड़ियों को उठाया। सबसे ज्यादा 29 वाहन हजरतगंज, 23 वाहन गोमतीनगर और 13 वाहन आलमबाग से उठाये गए। सनद रहे की लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभी हाल ही में प्रदेश सरकार के मंत्री की भी गाड़ी को नो पार्किंग जोन से उठा लिया गया था।

Hindi News / Lucknow / Lucknow News : नहीं काम आई जज पिता की हनक, बेटे को भरना ही पड़ा 1100 रुपए का चालान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.