लखनऊ

नए साल में ट्रैफिक जाम और अपराधियों पर नज़र रखेगी तीसरी आँख

राजधानी पुलिस मुंबई की तर्ज पर कैमरों से ही अपराधियों व ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।

लखनऊJan 02, 2018 / 03:01 pm

Dikshant Sharma

cctv lucknow

लखनऊ. इस साल उम्मीद है लखनऊ स्मार्ट हो सकेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अपराधों को रोकने के साथ बढ़ते ट्रैफिक जाम से भी निजात मिल सकेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम की तैयारी शुरू हो चुकी है। राजधानी पुलिस मुंबई की तर्ज पर कैमरों से ही अपराधियों व ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। इसके चलते शहर के सभी चौराहों पर तीसरी आँख लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन चौराहों पर पहले ही कैमरा मौजूद हैं उन्हें दुरस्त किया जाएगा।
क्या होगा ये सिस्टम
इस सिस्टम के तहत सिटी की सभी इंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स, प्रमुख सड़कों, बाजारों पर ट्रैफिक की निगरानी के लिये स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम के हेड ऑफिस से मॉनिटर होगा। प्रमुख 70 चौराहों पर 280 सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं। इस वर्ष और जगह कैमरे लगाने की योजना है। इन कमरों के जरिए अपराध के साथ ट्रैफिक के वॉल्यूम पर भी नजर रखी जा सकेगी। बीते दिनों रोड क्रैश और ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर बुद्धिजीवों के बीच मंथन हुआ था। इसमें अधिकारियों के साथ, वरिष्ठ पत्रकार और निजी संस्थानों ने हिस्सा लिया था। उस मंथन में कहा गया था कि सड़क हादसों को रोकने के लिए ज़रूरी है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो। स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक रूल्स को तोडना भारी पड़ेगा। ऐसा करने वालों पर आईटी बेस्ड लॉ इंफोर्समेंट सिस्टम खुद- ब- खुद कार्रवाई करेगा। इस सिस्टम के तहत सभी सिग्नल वाले चौराहों पर आरएलवीडी कैमरा इंस्टॉल किये जाएंगे। यह कैमरा ट्रैफिक रूल्स वॉयलेट करने वाली गाडि़यों के नंबर रीड कर उनका ई- चालान काटेगा।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12 अप्रैल 2015 को इस सिस्टम के कंट्रोल रूम की शुरुआत की थी। लेकिन कंपनी को सरकार की ओर से भुगतान न होने के चलते लगाए गए कैमरे शो पीस बने हुए। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत एक बार इस योजना को संजीवनी मिली है।
 

Hindi News / Lucknow / नए साल में ट्रैफिक जाम और अपराधियों पर नज़र रखेगी तीसरी आँख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.