लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के दो आतंकी, 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित अन्य शहरों को दहलाने की थी साजिश
आतंकियों के पक्ष में बोलना दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा
कैबिनेट मंत्री व राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव आतंकियों को पकड़ने वाली यूपी सरकार व एटीएस का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। वहीं, मायावती आज गिरफ्तारी पर सवाल उठा रही हैं जब उनकी सरकार में ऐसा हुआ था तो भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए भी तारीफ की थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आतंकियों का समर्थन विपक्ष का अधिकारिक एजेंडा है। यूपी के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजनीतिक दलों का आतंकियों के पक्ष में बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
विपक्षी दलों के आरोप पर एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने कहा कि सियासत पर मेरा कुछ भी बोलना उचित नहीं है। आतंकियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। चुनाव का नहीं। इसमें जो भी अभियोग पंजीकृत हुए हैं, उसमें बहुत सारी गंभीर धाराएं हैं जो देश की सुरक्षा से जुड़ी हुई हैं। हम इसको न्यायालय के समक्ष रखेंगे और चीजें उसके हिसाब से ही होंगी। गिरफ्तार आतंकियों के परिजनों के आरोप पर कानून-व्यवस्था एडीजी ने कहा कि हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक के पास एक पिस्टल, प्रेशर कुकर के रूप में मौजूद रेडीमेड आईडी को डिफ्यूज किया गया। दूसरे के यहां कुछ विस्फोटक सामग्री और एक कुकर मिला है। ये सब जब्त किया गया है। बतौर साक्ष्य इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि गिरफ्तार आतंकियों के परिजनों का कहना था कि पुलिस उनके घर से ही प्रेशर कुकर उठा ले गई जो नॉर्मल थे।