मौसम विभाग का अलर्ट: चक्रवात का असर खत्म, अब यूपी में बढ़ेगी गर्मी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिन खूब बारिश दर्ज की गई है। प्रचंड गर्मी वाले मई के महीने में बारिश ने मौसम का मिजाज खुशनुमा कर दिया है। बारिश की फुहारें और ठंडी हवाओं ने मई माह को सावन में बदल दिया है। यूपी में इस वजह से तापमान सामान्य से कुछ कम हुआ। फिलहाल आईएमडी के अनुसार, अभी इसमें और गिरावट आने के आसार हैं।
राजधानी लखनऊ में बारिश से मौसम तो सुहाना हो ही गया है। प्रदूषण से भी बड़ी राहत मिली है। लगातार दूसरे दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) संतोषजनक श्रेणी में रिकार्ड हुआ। शुक्रवार को एक्यूआइ 52 रहा। वहीं गुरुवार को यह 51 रिकार्ड किया गया था।