कोविड-19 के साथ महंगाई की दोहरी मार असहनीय : हीरालाल यादव सपा शासनकाल की खामियां स्मरण कराते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बरसे यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहाकि, भाजपा कार्यकर्ता हो या संघ के स्वयंसेवक कोरोना काल में जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख के साझीदार हो रहे हैं। वहीं, विपक्ष के प्राइवेट लिमिटेड पार्टियों के सीईओ अपने घरों में रहकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहाकि, भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है और राजनीति सेवा का माध्यम है। जनता के बीच रहना, अभियानों, कार्यक्रम की समीक्षा एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, लेकिन जिनका परिवार ही पार्टी है, वो कुर्सी के लिए पिता और चाचा का अपमान कर सकते हैं। उनसे संगठनात्मक ज्ञान की अपेक्षा करना बेमानी है।