उप्र सरकार सभी मृत शिक्षकों, कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा व आश्रित को नौकरी दे : प्रियंका गांधी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा पर झूठी और भ्रामक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कहाकि, सपा ने क्रय केंद्रों पर जमा हजारों टन गेहूं लापरवाही के चलते भीग कर खराब होने का उल्लेख किया है यह सही नहीं है। क्रय केंद्रों पर रखा गेहूं विधिवत कवर करके रखा गया है। कहीं से भी खराब होने की सूचना नहीं है। प्रदेश में अब तक 6570 लाख कृषकों से 33.7 तीन लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों के आधार एवं राजस्व विभाग के भूलेख से लिंक कर कृषकों को पीएफएमएमस के माध्यम से भुगतान कराया जा रहा है। ऐसे में बिचौलियों व बड़ी कंपनियों को लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप सत्य नहीं है।