लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग ने पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया जाता है। जिलाधिकारी के आदेश की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है।