लखनऊ

अखिलेश यादव इत्तेफाकन बन गए हैं नेता : सिद्धार्थनाथ सिंह

– सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को दिखाया आईना – वह मुंगेरीलाल की तरह सपने देखने में माहिर हैं : सिद्धार्थनाथ सिंह- अखिलेश यादव ने कोई संघर्ष नहीं किया, जो मिला वह तश्तरी में परोसकर दिया गया

लखनऊMay 25, 2021 / 10:53 am

Mahendra Pratap

अखिलेश यादव इत्तेफाकन बन गए हैं नेता : सिद्धार्थनाथ सिंह

लखनऊ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को आईना दिखाते हुए उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहाकि, वह मुंगेरीलाल की तरह सपने देखने में माहिर हैं। अखिलेश यादव इत्तेफाकन नेता बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया। उनको जो मिला वह तश्तरी में परोसकर दिया गया।
कोरोना के वक्त भी लोगों को गुमराह कर रही सपा : कृषि मंत्री

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहाकि, ऐसे लोग एसी में बैठकर बेसिर-पैर का बयान देने के सिवा कर ही क्या सकते हैं। भ्रम फैलाने और गाल बजाने के सिवा और क्या किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों पर कहा कि ऐसे हालात में यह काम वही कर सकता है जो प्रदेश की 24 करोड़ से अधिक जनता के लिए प्रतिबद्ध हो और उसे अपना परिवार मानता हो। आपके लिए तो आपका परिवार ही सर्वोपरि था और सैफई ही प्रदेश। अखिलेश यादव तो सैफई और अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ नहीं गए, जबकि सीएम योगी वहां गए और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि झूठ की राजनीति के आधार पर वर्ष 2022 में सरकार बनाने का ख्वाब कभी पूरा नहीं हो सकता। जनता बार बार आपको खारिज करती रही है, आगे भी करेगी। वह आपकी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ है।

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव इत्तेफाकन बन गए हैं नेता : सिद्धार्थनाथ सिंह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.