कोरोना के वक्त भी लोगों को गुमराह कर रही सपा : कृषि मंत्री मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहाकि, ऐसे लोग एसी में बैठकर बेसिर-पैर का बयान देने के सिवा कर ही क्या सकते हैं। भ्रम फैलाने और गाल बजाने के सिवा और क्या किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों पर कहा कि ऐसे हालात में यह काम वही कर सकता है जो प्रदेश की 24 करोड़ से अधिक जनता के लिए प्रतिबद्ध हो और उसे अपना परिवार मानता हो। आपके लिए तो आपका परिवार ही सर्वोपरि था और सैफई ही प्रदेश। अखिलेश यादव तो सैफई और अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ नहीं गए, जबकि सीएम योगी वहां गए और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि झूठ की राजनीति के आधार पर वर्ष 2022 में सरकार बनाने का ख्वाब कभी पूरा नहीं हो सकता। जनता बार बार आपको खारिज करती रही है, आगे भी करेगी। वह आपकी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ है।