लखनऊ

राज्यों को मिलेगा ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार : रामदास आठवले

– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 26 सितंबर से गाजियाबाद से करेगी बहुजन कल्याण यात्रा प्रारंभ – यात्रा 18 दिसंबर को लखनऊ में होगी खत्म

लखनऊJul 31, 2021 / 04:28 pm

Mahendra Pratap

राज्यों को मिलेगा ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार : रामदास आठवले

लखनऊ. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहाकि, केंद्र सरकार संशोधन बिल ला रही है जिसके बाद ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार राज्यों को मिलेगा। आठवले शनिवार को लखनऊ में थे और प्रेस वार्ता कर रहे थे।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 करीब आ गए हैं। सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बताया कि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 26 सितंबर से गाजियाबाद से बहुजन कल्याण यात्रा (Bahujan Kalyan Yatra) प्रारंभ करेगी। यह यात्रा 18 दिसंबर को लखनऊ में खत्म होगी। यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में निकाली जाएगी। लखनऊ में समापन दिवस पर एक लाख लोगों की रैली का आयोजन किया जाएगा।
बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों के घर अब लगेंगे बिजली मीटर, सब मायूस

मेडिकल दाखिले में आरक्षण :- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को नजदीक देखते हुए केंद्र सरकार ने मेडिकल दाखिले में ओबीसी को 27 व आर्थिक रूप से पिछड़े अर्थात गरीब सवर्णों छात्रों को 10 फीसद आरक्षण देने का ऐलान किया है। यह आरक्षण इसी शैक्षणिक सत्र से लागू हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / राज्यों को मिलेगा ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार : रामदास आठवले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.