लखनऊ

भाजपा के जयप्रकाश निषाद निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए

राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha By Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) निर्विरोध चुने गए।

लखनऊAug 17, 2020 / 04:50 pm

Mahendra Pratap

भाजपा के जयप्रकाश निषाद निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए

लखनऊ. राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha By Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद निर्विरोध चुने गए। जयप्रकाश निषाद के खिलाफ किसी भी दल के किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। राज्यसभा उपचुनाव में नाम वापसी की तिथि 17 अगस्त थी। उनके खिलाफ अन्य किसी उम्मीदवार के नामांकन न करने पर निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने उन्हें विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया। जयप्रकाश निषाद ने 13 अगस्त को विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। निर्विरोध निर्वाचित जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से राज्यसभा की यह सीट खाली हुई थी।
राज्यसभा प्रत्याशी निर्वाचित होने पर जयप्रकाश निषाद ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहाकि, भाजपा में ही समाज के सभी वर्गोें के हित सुरक्षित हैं। बहुजन समाज पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले जयप्रकाश निषाद को भाजपा राज्यसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया। मल्लाह समुदाय से आने वाले जयप्रकाश निषाद 2012 में चौरी-चौरा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी थे, लेकिन दो वर्ष पहले उन्होंने गोरखपुर में भाजपा का दामन थामा था। निषाद भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं और उनका कार्यक्षेत्र गोरखपुर है।

Hindi News / Lucknow / भाजपा के जयप्रकाश निषाद निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.