राज्यसभा प्रत्याशी निर्वाचित होने पर जयप्रकाश निषाद ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहाकि, भाजपा में ही समाज के सभी वर्गोें के हित सुरक्षित हैं। बहुजन समाज पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले जयप्रकाश निषाद को भाजपा राज्यसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया। मल्लाह समुदाय से आने वाले जयप्रकाश निषाद 2012 में चौरी-चौरा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी थे, लेकिन दो वर्ष पहले उन्होंने गोरखपुर में भाजपा का दामन थामा था। निषाद भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं और उनका कार्यक्षेत्र गोरखपुर है।