लखनऊ

दुखी सपा नेता राम गोपाल यादव ने माफी मांगी, किया चेयर से अनुरोध करें निलंबन रद्द

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सदन में जो हुआ उससे वह ‘दुखी’ हैं।

लखनऊSep 22, 2020 / 06:17 pm

Mahendra Pratap

दुखी सपा नेता राम गोपाल यादव ने माफी मांगी, किया चेयर से अनुरोध करें निलंबन रद्द

लखनऊ. कृषि बिल पर हंगामा करने के बाद राज्यसभा में रविवार को आठ सांसदों को निलंबित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सदन में जो हुआ उससे वह ‘दुखी’ हैं। आठ सांसदों की ओर से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, ‘जब गुस्सा ज्यादा होता है तो लोग नियंत्रण खो देते हैं, मैं चेयर से सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध करता हूं।’
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘मैं संसद का वरिष्‍ठ सदस्‍य होने के नाते सदन में जो कुछ भी हुआ उसके लिए क्षमा मांग चुका हूं, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई। इससे मैं खुद को बेहद अपमानित महसूस कर रहा हूं, मेरी पार्टी ने पूरे सत्र का बहिष्‍कार करने का फैसला किया है।’
राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को सदन के आठ सदस्यों को उनकी अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया था। राज्यसभा के ये सदस्य हैं- डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी), संजय सिंह (आप), राजू सातव (कांग्रेस), केके रागेश (सीपीएम), रिपुन बोरा(कांग्रेस), डोला सेन (टीएमसी), सैय्यद नासिर हुसैन(कांग्रेस) और इलामारन करीम (सीपीएम)।

Hindi News / Lucknow / दुखी सपा नेता राम गोपाल यादव ने माफी मांगी, किया चेयर से अनुरोध करें निलंबन रद्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.