यूपी में बारिश से तबाही 35 की मौत, दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पांच वर्षों के बाद सितंबर माह में इतनी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर औसत अनुमान से पांच गुना ज्यादा बारिश हुई है। और यह अभी भी जारी है। वैसे मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश अभी रुकी नहीं है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में बारिश का दौर अगले दो-तीन दिन और जारी रहने की संभावना है। जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के गिरने की भी संभावना है। यूपी सरकार ने स्कूल कालेज बंद कर दिए हैं। अब सोमवार को खुलेंगे। सरकार ने अपील की है कि, बारिश से सावधान रहने की जरूरत है।