लखनऊ

भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाए, किसान परेशान : प्रियंका गांधी

– यूपी सरकार ने इस वर्ष 22 जून तक किसानों से गेहूं खरीद की। वैसे तो गेहूं खरीद की अंतिम तारीख 15 जून तय थी।

लखनऊJun 26, 2021 / 10:18 am

Mahendra Pratap

भगवा उनका निजी रंग नहीं, हिन्दुस्तान की धार्मिक और आध्यात्मिक परंपरा का रंग : प्रियंका गांधी

लखनऊ. wheat purchase date increase यूपी सरकार ने इस वर्ष 22 जून तक किसानों से गेहूं खरीद की। वैसे तो गेहूं खरीद की अंतिम तारीख 15 जून तय थी। पर इसके बावजूद तमाम किसान अपना गेहूं सरकारी खरीद केंद्र पर नहीं बेच सके। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहाकि, “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे।
ओम प्रकाश राजभर का ऐलान, जिपंअ पद चुनाव में सपा उम्मीदवारों देंगे समर्थन

यूपी के किसानों का गेहूं नहीं बिक सका है, जिस वजह से ये किसान बेहद निराश हैं। इनकी तकलीफ को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विट पर लिखा कि, उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है। “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे। अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद होगा।
यूपी सरकार ने बनाया रिकार्ड :- यूपी सरकार ने इस बार 54.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर 2018-19 का रिकार्ड तोड़ दिया है।

Hindi News / Lucknow / भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाए, किसान परेशान : प्रियंका गांधी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.