यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार से पूछे तीखे सवाल, कहा- चीन का वुहान बना लखनऊ आक्सीजन की कमी पर गंभीर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, भारत का ऑक्सीजन निर्यात 2019-20 रुपए 4502 मीट्रिक टन, 2020-21 रूपए 9300 मीट्रिक टन है। हमारे यहाँ ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक हैं। लेकिन सरकार ने कोरोना का खतरा होते हुए भी दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दी। ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है।
हालात भयावह :- कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की हालत बिगड़ने पर भी अस्पतालों में बेड न मिलने पर डॉक्टरों की सलाह पर तीमारदार घर में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके चलते सप्लायरों ने मोटी रकम जमा कराकर सिलेंडर किराए पर देने शुरू किए। बड़ी संख्या में लोगों ने सिलेंडर खरीद भी लिए। जबकि अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति इन दिनों कई गुना बढ़ी हुई है।