मौसम विभाग का तीन दिन बुन्देलखंड व पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट शाम को भी आया फोन :- प्रयागराज ट्रेन से सांसद संगम लाल सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। नार्थ एवेन्यू पहुंचने पर सुबह 9:30 बजे उनके फोन पर धमकी भरी कॉल आई। नार्थ एवेन्यू पुलिस को दी तहरीर में सांसद ने कहाकि, फोन करने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। शाम साढ़े पांच बजे दोबारा फोन कर रकम पहुंचाने का स्थान भी बताया गया।
फाफामऊ रास्ते पर सांसद को अपशब्द कहे :- दिल्ली रवाना होने के लिए रविवार रात ट्रेन पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाते समय फाफामऊ के निकट भी उनकी कार को ओवरटेक कर कुछ लोग अपशब्द कहे और भाग गए। इसकी सूचना सांसद ने तत्काल फोन से आईजी केपी सिंह को दी थी।