आरोपी के ऊपर ठाकुरगंज व नाका समेत आसपास के कई थानों में गैंगस्टर एक्ट व लूटपाट के 19 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने एक सप्ताह के भीतर ताबड़तोड़ चार घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से लूट की तीन चेन और 3200 रुपये नगदी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें
शराब के नशे में पिता-पुत्र ने युवक का फोड़ा सिर, मुकदमा हुआ दर्ज
पुलिस लगातार दे रही दबिश पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के दौलतगंज निवासी आरोपी कमलेश तिवारी व रकाबगंज के गोलू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरोह के सरगना कमलेश तिवारी ने बताया कि राह चलती महिलाओं के साथ बाइक से चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। यह भी पढ़ें