scriptलखनऊ की एसीपी ने हुड़दंगियों के खिलाफ लगाई दौड़, दी सभी को चेतावनी | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ की एसीपी ने हुड़दंगियों के खिलाफ लगाई दौड़, दी सभी को चेतावनी

पुलिस प्रशासन हुड़दंग से निपटने के लिए मुस्तैद, चपे -चपे पर कड़ी नजर

लखनऊMar 07, 2023 / 09:12 am

Ritesh Singh

patrika
1/4

पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ बाजार में मुस्तैद है लखनऊ महानगर एसीपी नेहा त्रिपाठी ने पैदल गस्त करते लोगो से मिली।

patrika
2/4

अपील किया कि होली त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं किसी भी अनहोनी पर 112 नंबर की मदद ले.

patrika
3/4

वही डालीगंज हसनगंज थाना निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने लोगो को सौहार्द के साथ त्यौहार संवाद किया हसनगंज कोतवाली पुलिस कर्मियों के साथ पैदल दस्त डालीगंज पुल से शुरू होकर पन्नालाल रोड, बाबागंज, आई टी चौराहा, निराला नगर, आठ नंबर चौराहा, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज बाजार किया तथा लोगों को जागरूक किया

patrika
4/4

त्योहार पर सतर्कता बरतें तथा अफवाहों पर ध्यान ना दे रंगो के त्यौहार को खुशहाली के साथ मनाएं।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / लखनऊ की एसीपी ने हुड़दंगियों के खिलाफ लगाई दौड़, दी सभी को चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.