फूल मंडी हटाने की कार्यवाही
नगर निगम टीम और हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फूल मंडी को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। JCB मशीन का इस्तेमाल करते हुए फूल मंडी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान एसडीएम, एसीपी चौक और भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।प्रशासन की सख्ती
फूल मंडी हटाने की इस कार्यवाही में प्रशासन ने सख्ती दिखाई और किसी भी तरह के विरोध को दबाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीएम और एसीपी चौक खुद मौके पर मौजूद थे और पूरी कार्यवाही की निगरानी कर रहे थे। हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर अवैध रूप से लगी फूल मंडी को हटाने की इस कार्यवाही ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यवाही से भविष्य में अन्य अवैध कब्जों को भी हटाने का संदेश दिया गया है।