अगस्त में लग जाता पेट्रोल का शतक :- लखनऊ में पेट्रोल की कीमतें लगातार घट बढ़ रही हैं। एक दिन तो लगा कि आज लखनऊ भी पेट्रोल में शतक (Petrol Century) लगा ही देगा। पर लखनऊ की जनता किस्मत वाली थी कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए का आंकड़ा नहीं छू सकीं। वैसे अगस्त माह में 21 अगस्त को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 98.89 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 98.54 रुपए/लीटर 25 अगस्त को दर्ज की गई।
लगातार चार दिन से डीजल के दाम स्थिर :- लखनऊ में डीजल की कीमतों में आज चौथे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। लखनऊ में आज डीजल के दाम 89.27 रुपए/लीटर पहुंच गए हैं। लखनऊ में 24 अगस्त से डीजल के रेट स्थिर हैं। 23 अगस्त को डीजल की कीमत 89.42 रुपए/लीटर थी। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में इन लगातार चार दिन डीजल के दाम सबसे कम हैं।