पेट्रोल की कीमत आज Lucknow Petrol Price Today 26 october 2021 :- 26 अक्टूबर मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 104.51 रुपए/लीटर ही रहा। 22 अक्टूबर को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 103.49 रुपए/लीटर था। सितम्बर की 30 तारीख को पेट्रोल का दाम 98.72 रुपए/लीटर था।
डीजल का रेट आज Lucknow Diesel Price Today 26 october 2021 :- लखनऊ में मंगलवार 26 अक्टूबर को डीजल का रेट 96.75 रुपए/लीटर रहा। लखनऊ में 22 अक्टूबर को डीजल का रेट 95.70 रुपए/लीटर था। 30 सितम्बर को लखनऊ में डीजल का रेट 90.26 रुपए/लीटर था।
सिर्फ एसएमएस या फोन :- अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।