पेट्रोल की कीमतें स्थिर :- लखनऊ में पेट्रोल की कीमतें लगातार छठें दिन भी स्थिर रहीं। 24 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 98.54 रुपए/लीटर थी। और आज रविवार को 29 अगस्त को भी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 98.54 रुपए/लीटर बनी हुई है। लखनऊ की जनता के लिए यह एक राहत भरी खबर है। वैसे तो अगस्त के महीने में पेट्रोल शतक (Petrol Century) लगा देता पर लखनऊ की जनता किस्मत वाली थी कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए का आंकड़ा नहीं छू सकीं। वैसे अगस्त माह में 21 अगस्त को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 98.89 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में पेट्रोल की सबसे कम कीमत 98.54 रुपए/लीटर 25 अगस्त को दर्ज की गई।
डीजल के दाम 89.27 रुपए/लीटर :- लखनऊ में डीजल की कीमतों में रविवार छठें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। लखनऊ में आज डीजल के दाम 89.27 रुपए/लीटर हैं। लखनऊ में 24 अगस्त से डीजल के रेट स्थिर हैं। 23 अगस्त को डीजल की कीमत 89.42 रुपए/लीटर थी। वैसे अगस्त माह में 17 अगस्त को डीजल की कीमत सबसे अधिक 90.24 रुपए/लीटर पहुंच गई थी। अगस्त माह में इन लगातार चार दिन डीजल के दाम सबसे कम हैं।
ऐसे पता करें अपने शहर के दाम :- आप अपने शहर का पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसे भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।