लखनऊ

COVID-19 : यूपी में विवाह समारोहों में अब 50 से अधिक लोग हो सकते हैं शामिल, नई गाइडलाइन जारी

– कोविड 19 पर काफी हद तक काबू पाने के बाद यूपी सरकार ने सूबे की जनता को एक बड़ी छूट दी है

लखनऊSep 19, 2021 / 06:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

cm yogi

लखनऊ. कोविड 19 पर काफी हद तक काबू पाने के बाद यूपी सरकार ने सूबे की जनता को एक बड़ी छूट दी है। यूपी सरकार ने अपने लगाए कोरोना वायरस प्रतिबंधों में छूट देते हुए रविवार को आदेश पारित किया है कि अब शादी समारोहों में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकते हैं। पर आदेश में कहा गया कि आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के छूट देने के निर्देश के बाद रविवार को गृह विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
Yogi government 4.5 years : सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड की 20 अहम बातें जिसने जीता सबका दिल

कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशवासियों को राहत देते हुए कोरोना वायरस की एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें अब कंटेनमेंट जोन के बाहर शादी व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में 100 लोग शामिल हो सकेंगे। नया आदेश में 50 लोगों की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। सरकार के नए आदेश के क्रम में अब शादी तथा अन्य मांगलिक कार्य के समारोह के लिए अधिकतम व्यक्तियों की संख्या सौ कर दी गई है। बारात निकालने, बैंड और डीजे आदि पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। आयोजन स्थल पर सैनिटाइजर जरूर रखा जाए साथ ही दो गज की दूरी का भी पालन किया जाए।
प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन :- इसके पहले जारी किए गए आदेशों में दुकानों व रेस्टोरेंट के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई थी। इसके साथ ही कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए।
यूपी में कोरोना के 9 मरीज मिले :- उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 9 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 193 रह गए हैं। वहीं, सात मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब सिर्फ 41 जिलों में एक्टिव केस हैं। बाकी जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शनिवार को प्रयागराज, आगरा, झांसी, मेरठ, बुलंदशहर, गाजीपुर, कौशांबी, चित्रकूट और फतेहपुर में एक-एक मरीज मिला है। बीते 24 घंटे में 182847 सैंपल की जांच की गई है।

Hindi News / Lucknow / COVID-19 : यूपी में विवाह समारोहों में अब 50 से अधिक लोग हो सकते हैं शामिल, नई गाइडलाइन जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.