कौन है मौलाना राबे मौलाना राबे जिन्हे वैश्विक स्तर पर कुछ सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में से एक मन जाता है, अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के अध्यक्ष भी थे राबे। राबे व्यक्तिगत कानून के मामलों में मुसलमानों के हितों का प्रतिनिधित्व करते थे। मौलाना राबे के रिश्तेदार और सचिव, नदवतुल उलमा, जफर मसूद नदवी ने कहा, “चूंकि राजनाथ जी मौलाना राबे के निधन के समय यहां नहीं थे, इसलिए वह अब यहां आएंगे।”
मौलाना राबे के घर जायेंगे राजनाथ सिंह राबे के निधन के बाद इस्लामिक मदरसा के रेक्टर का पद संभालने वाले मौलाना बिलाल नदवी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राजनाथ के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार शाम को लखनऊ पहुंचने के बाद वो हवाईअड्डे से सीधे इस्लामिक मदरसे के लिए ओर जायेंगे ।
मनकामेश्वर मंदिर भी जायेंगे रक्षा मंत्री मदरसे में करीब 40 मिनट रहने के बाद राजनाथ पास में ही स्थित प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर जायेंगे। इसके बाद वह चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर जाएंगे और चौक के हनुमान मंदिर में दर्शन कर लौटेंगे।रक्षा मंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का कार्यक्रम है।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।