नई सुविधा : एक फोन पर दो घंटे में घर पर हाजिर हो जाएगा घरेलू सिलेंडर पर देनी होगी अतिरिक्त राशि
लखनऊ. एलपीजी सिलेंडर के अचानक खत्म होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। अपनी गैस एंजेंसी को बस एक फोन कीजिए और दो घंटे में एलपीजी सिलेंडर घर पहुंच जाएगा। इस सुविधा के लिए अभी तो कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ा रहा है पर आने वाले दिनों में ग्राहकों को 25 रुपए अतिरिक्त राशि अदा करनी पड़ जाएगी। इस नई सुविधा की औपचारिक शुरूआत यूपी के वाराणसी शहर से की जा रही है।
पूरे यूपी में सीएनजी की सप्लाई शीघ्र :- धर्मेंद्र प्रधान ने एक और जानकारी देते हुए कहाकि, पूरे उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही सीएनजी पहुंचाई जाएगी। पहले सिर्फ 95 जिलों में पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) की सुविधा थी, जिसे 450 जिलों तक पहुंचाया गया है। इस वर्ष से यह संख्या बढ़ाकर 500 कर दी जाएगी।
मार्च के बाद गिरेंगे एलपीजी के भाव :- एलपीजी (घरेलू गैैस) के भाव में पर बोलते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहाकि, मार्च के बाद एलपीजी (घरेलू गैैस) के भाव में गिरावट की उम्मीद है। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सफाई देते हुए कहाकि, कोरोना से पेट्रोलियम पदार्थों की मांग घटी थी। इस कारण उत्पादक देशों ने मई से उत्पादन कम कर दिया था। अब मांग तो सामान्य हो गई, उत्पादन को पुराने स्तर पर पहुंचने में समय लग रहा है। वैसे भी नवंबर से मार्च के बीच अक्सर ही कीमतें बढ़ती हैैं। मूल्य को लेकर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों को भी समन्वय बनाने पर जोर दिया।
Hindi News / Lucknow / नई सुविधा : एक फोन पर दो घंटे में घर पर हाजिर हो जाएगा घरेलू सिलेंडर पर देनी होगी अतिरिक्त राशि