हाउस टैक्स का तत्काल भुगतान लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी होटल मालिक बकाया नहीं जमा कर रहे थे। टालते-टालते यह रकम 31.12 लाख पहुंच गई थी। एक मुश्त समाधान योजना में भी होटल मालिक शामिल नहीं हुए। इसके बाद नगर निगम के जोनल अधिकारी-एक नरेंद्र देव वर्मा, कर अधीक्षक राजेश सिंह, कुलदीप अवस्थी और राजस्व निरीक्षक धनी तिवारी होटल अवध इंडिया पहुंचे और डुगडुगी पीटने की तरह ही बैंड बजाना शुरू कर दिया। बैंड बाजे के साथ ही नगर निगम कर्मी हाथ में बोर्ड लेकर खड़े थे, जिस पर लिखा था, ‘हाउस टैक्स का तत्काल भुगतान करें। नहीं तो नगर निगम बकायेदार भवन स्वामियों के घर के आगे डुगडुगी बजाएगा।’ बैंड बजने से होटल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। होटल प्रबंधकों ने बैंड बंद कर अलगे दिन तक भुगतान करने का वादा किया लेकिन नगर निगम के अधिकारी तत्काल हाउस टैक्स वसूली को लेकर प्रतिबद्ध थे। उनका कहना था कि तमाम नोटिसों के बावजूद हाउस टैक्स जमा नहीं किया, तो यह कैसे मान लें कि अब बिना कुछ कहे ही जमा कर देंगे।
बड़े बकायेदारों के यहां बजेगा बैंड नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के जोनल अधिकारी नरेंद्र देव वर्मा का कहना है कि होटल मालिक ने पार्ट पेमेंट के तहत 19 लाख का भुगतान जमा किया है। नगर आयुक्त डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बड़े बकायेदारों के यहां नगर निगम हर दिन बैंड बजाएगा।