लखनऊ

मुनव्वर राना ने कहा तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा, भाजपा का पलटवार प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित

– मशहूर शायर मुनव्वर राना ने शनिवार कहाकि, अगर ओवैसी की वजह से योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बने तो मुन्नवर राना ये प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे

लखनऊJul 17, 2021 / 05:08 pm

Mahendra Pratap

मुनव्वर राना ने कहा तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा, भाजपा का पलटवार प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित

लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राना ने शनिवार कहाकि, अगर ओवैसी की वजह से योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बने तो मुन्नवर राना ये प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Chaudhary Bhupendra Singh) ने कहाकि, मुनव्वर राणा का यह बयान राजनीतिक बयान है और वह राजनीति से प्रेरित होकर यह बयान दे रहे हैं। प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित है और अपराधियों खिलाफ यहां पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सावधान, लखनऊ में अचानक बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज

ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके :- असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने पर मुन्नवर राना ने कहा है कि ओवैसी और भाजपा ऐसे दो पहलवान हैं जो सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके और भाजपा को फायदा हो। राना ने कहाकि, अगर यूपी के मुसलमानों में जरा भी अक्ल होगी तो वो कभी ओवैसी को वोट नहीं देंगे और अगर मुसलमान ओवैसी की तरफ जाते हैं तो भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा सूबे के मुख्यमंत्री बनते है तो मैं मुन्नवर राना उत्तर प्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा। क्योंकि मैं ये मान लूंगा कि अब ये सूबा मुसलमानों के रहने के लायक नहीं बचा।
मुन्नवर के बयान राजनीतिक :- मुन्नवर राना के उत्त्र पर पलटवार करते हुए यूपी सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा,’मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। देश प्रदेश के सभी नागरिकों को सुरक्षा उनके मान-सम्मान, माता बहनों की सुरक्षा पर सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। उसका परिणाम भी देखने को मिला है। आपने देखा होगा जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुआ है वह आंकड़े सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री के प्रयास से अपराधियों के खिलाफ जिस प्रकार से कार्रवाई हुई है उस कार्रवाई से प्रदेश में अमन-चैन, शांति है। अगर मुनव्वर राणा को यह लगता है प्रदेश में शांति व अमन चैन क़ायम नहीं रहना चाहिए तो वह कुछ भी कर सकते हैं स्वतंत्र हैं, वह जिस तरह का बयान दे रहे हैं वह बयान राजनीतिक है और इसके पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक दलों की सोच है।

Hindi News / Lucknow / मुनव्वर राना ने कहा तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा, भाजपा का पलटवार प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.