दरअसल, संघमित्रा मौर्या पर बिना तलाक लिए दीपक स्वर्णकार से शादी का आरोप है। इस मामले में कोर्ट के बुलाने पर भी संघमित्रा हाजिर नहीं हो रही थीं। इसी के चलते अब लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बकौल दीपक, वह और संघमित्रा मौर्या साल 2016 से लिव इन रिलेशन में थे। इस दौरान संघमित्रा और स्वामी प्रसाद ने बताया कि संघमित्रा का पहले की शादी में तलाक हो गया है। इसके बाद 3 जनवरी 2019 को दीपक ने संघमित्रा के घर पर उनसे शादी कर ली।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी तक पहुंचा आगरा में बगावत का मामला, भाजपा विधायक के खिलाफ जयंत की एंट्री मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक का कहना है कि इसके बाद मई 2019 के लोकसभा चुनाव में संघमित्रा ने शपथ पत्र देकर खुद को अविवाहित बताया। दीपक का कहना है कि संघमित्रा का तलाक मई 2021 में हुआ था। आरोप है कि जब 2021 में उसने विधि विधान से शादी का प्रस्ताव रखा तो उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी