मॉनसून के दस्तक के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों बादल फूट पड़ रहे हैं। जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश से यूपी के कई क्षेत्रों की जनता को उमस और गर्मी काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने 20 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार 20 जून को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 21 व 22 जून को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
करवट बदल सकता मानसून :- मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने यह भी बताया कि 23 से 25 जून के दरम्यान मानसून करवट बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में मानसूनी बादलों के आगे बढ़ने के अनुकूल हालात बनने में समय लग रहा है। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के अलावा पश्चिम व मध्य यूपी में मानसून अच्छी बारिश देगा।
तरबगंज में रिकॉर्ड बारिश :- पिछले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस अवधि में सबसे अधिक 9 सेंटीमीटर बारिश तरबगंज में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा मुसाफिरखाना, रायबरेली में 8-8, बलिया में 7, मोहम्मदी, गाजीपुर, मुहम्मदाबाद में 4-4, डुमरियागंज, मिर्जापुर, घोरावल में 3-3, महाराजगंज, राबर्ट्सगंज, शाहगंज,पट्टी व मलिहाबाद में 2-2 सेण्टीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।