मौसम विभाग का अगले दो-तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई स्थानों पर गिर सकती है बिजली सोमवार भी सूखा और मंगल भी :- राजधानी लखनऊ में 13 जून को मानसून आया। उम्मीद थी कि पानी बरसेगा लेकिन रविवार भी सूखा भी था सोमवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि रात का तापमान 25.8 था। इस दौरान आद्रता 7 फीसद रही। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पूरे दिन अच्छी धूप रही। लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं की गति 11 किमी प्रति घंटा के दर से थी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, फिलहाल इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं हैं।
कानपुर में गर्मी व उसम से परेशान लोग :- अब अगर कानपुर की बात करें तो वहां मंगलवार को एक दिन पहले के मुकाबले तापमान में दो फीसद और बढ़ोतरी हुई। लोग गर्मी व उसम से परेशान रहे। मौसम का मिजाज देखकर लोगों ने घरों में ही रहना उचित समझा। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों तक इसी तरह से गर्मी रहेगी और बारिश की संभावना नहीं है।