लखनऊ

यूपी में झूम कर बरस रहा मानसून, मौसम विभाग का 15 अगस्त तक झमाझम बारिश और वज्रपात का अलर्ट

– यूपी के कई पूर्वी इलाके में यलो अलर्ट जारी- जनता को इस वक्त सावधान रहने की चेतावनी

लखनऊAug 13, 2021 / 10:44 am

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी में मानसून ने तेजी पकड़, मौसम विभाग का 15 अगस्त तक झमाझम बारिश और वज्रपात का अलर्ट

लखनऊ. यूपी में मानसून ने तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उतर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट व कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। अचानक वज्रपात भी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है। जनता को इस वक्त सावधान रहने की जरूरत है।
बाढ़ से जूझ रहे कई इलाके :- पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं। राज्य के 24 जिलों के 605 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उपर से मौसम विभाग के 13 अगस्त के लिए जारी आरेंज अलर्ट ने सभी घबरा गए हैं। जिन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें संत कबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं।
16 जिलों में येलो अलर्ट :- इसके अलावा येलो अलर्ट में आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, व आसपास के इलाके शामिल हैं।

मौसम विभाग का आने वाले पांच दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

Hindi News / Lucknow / यूपी में झूम कर बरस रहा मानसून, मौसम विभाग का 15 अगस्त तक झमाझम बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.