लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार द्विवेदी ने जीत दर्ज कर ली है। उमेश द्विवेदी को कुल 7065 वोट मिले। दूसरे नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी डा.महेंद्र नाथ राय रहे जिनको 3818 मत मिले। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उमाशंकर को 2238 प्रथम वरीयता मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी डा.आरपी मिश्र को 1975, शाह आलम खान को 1269 और सोहन लाल वर्मा को 986 मत मिले थे। कुल 17985 मत पड़े थे जिसमें 17077 वैध मतों की गिनती हुई। स्नातक निर्वाचन खंड की मतगणना जारी है।
विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था।