script..और इसी के साथ Lucknow Metro रचेगी एक और इतिहास | Lucknow Metro to build metro museum at sachivalaya metro station | Patrika News
लखनऊ

..और इसी के साथ Lucknow Metro रचेगी एक और इतिहास

दिल्ली मेट्रो के बाद लखनऊ मेट्रो दूसरी ऐसी मेट्रो होगी

लखनऊDec 07, 2016 / 05:15 pm

Dikshant Sharma

Lucknow Metro

patrika news

लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया के बीच मेट्रो के सफल ट्रायल रन के बाद लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन अब जनवरी तक प्रायोरिटी सेक्शन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच सभी कार्यों को पूरा करने में लगा है। एलएमआरसी अधिकारी ने बताया कि मवैया स्टेशन और 255 मीटर के स्पेशल स्पैन का कार्य जनवरी 2017 तक पूरा करने के निर्देश हैं। इसके साथ चारबाग से मुंशी पुलिया रूट के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। इसके आगे 15 किमी, सचिवालय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक का अंडर ग्राउंड निर्माण का कार्य भी रणनीति के तहत तेज़ी से हो रहा है।


बनेगा म्यूजियम
बापूभवन के पास सचिवालय मेट्रो स्टेशन में एलएमआरसी प्रायरिटी सेक्शन सहित मेट्रो का म्यूजियम बनाया जाएगा। इस म्यूजियम में मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारियां एक जगह दर्शाई जाएंगी। मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान शूट की गयी विडियो और पिक्स के कलेक्शन से लेकर निर्माण हो रहे मेट्रो के विभिन्न रूटों की याद यहां झलकेगी। मेट्रो कर्मचारियों की ड्रेस से लेकर मेट्रो सिंबल भी यहां देखने को मिलेगा।
लखनऊ मेट्रो के सीनियर पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस म्यूजियम को और ख़ास बनाने के लिए यहां क्या और कुछ ख़ास किया जा सकता है इसपर मंथन जारी है। इसे ऐसे डिजाइन किया जाएगा कि लोग सचिवालय प्लेटफार्म से गुज़रते हुए इस मेट्रो म्यूजियम का नज़ारा देख सकेंगे।
आपको बतादें ये म्यूजियम पटेल चौक पर बने दिल्ली मेट्रो म्यूजियम की तरह होगा। दिल्ली मेट्रो म्यूजियम पूरे साउथ एशिया का पहले मेट्रो स्टेडियम और अब इसके बाद लखनऊ मेट्रो का ये प्रस्तावित म्यूजियम दूसरा होगा।

Hindi News / Lucknow / ..और इसी के साथ Lucknow Metro रचेगी एक और इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो