एमएलआरसी ने शासन को भेजा त्याग पत्र
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएलआरसी) ने इंजीनियर श्रीधरन का त्याग पत्र शासन भेजकर अवगत कराया है कि मेट्रो मैन लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट से शुरुआती दौर से जुड़े हुए हैं उन्होंने 23 किमी. मेट्रो रूट को खड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Lucknow Metro Rail Corporation) के प्रधान सलाहकार श्रीधरन स्वस्थ्य अच्छा न रहने के चलते पिछले कुछ माह से लखनऊ नहीं आए। जब मेट्रो का संचालन सेकेंड फेस कॉरिडोर पर शुरू हुआ था तब वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।
इंजीनियर श्रीधरन अपने परिवार के साथ केरल में रहते है और उनकी की उम्र अब 87 वर्ष हो गई है। वह स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहते है। इसलिए उन्होंने लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दिया है।
एमएलआरसी के प्रबंध निदेशक के संम्पर्क में हमेशा रहे
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Lucknow Metro Rail Corporation) के प्रधान सलाहकार इंजीनियर श्रीधरन स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी वह बराबर प्रबंध निदेशक कुमार केशव के संपर्क में थे। वह हमेशा हर कार्य की जानकारी मोबाइल फोन पर लेते रहे और साथ ही लखनऊ के अलावा आगरा, कानपुर व गोरखपुर को लेकर चल रहे काम को लेकर भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जल्द निकलेगा कानपुर व आगरा में मेट्रो का टेंडर
बता दें कि लखनऊ में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के अलावा यूपी के तीन जिलों में मेट्रो का डीपीआर तैयार हो चुका है। वहीं कानपुर व आगरा में मेट्रो का टेंडर भी बहुत जल्द निकलने वाला है। मेट्रो के सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Lucknow Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक अब तक इंजीनियर श्रीधरन को उनके किए गए कार्यों से अवगत कराने केरल जाएंगे और उनका पहुंचकर उनके स्व्स्थ्य के बारे में हाल चाल जानेंगे।