लखनऊ

भारत में कोरोना टीकाकरण की स्थिति काफी भयावह : मायावती

Corona vaccination – वैक्सीनेशन की धीमी गति से चिंतित बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकारों से मांग की

लखनऊMay 22, 2021 / 02:05 pm

Mahendra Pratap

UP Top News : 2 व 3 जनवरी को लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले , बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप

लखनऊ. Corona vaccination यूपी में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए यूपी सरकार व केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन तेज कर दिया है। पर जनता को वैक्सीनेशन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इससे चिंतित बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकारों से मांग की है कि, घातक कोरोना प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण (vaccination) की जो स्थिति है वह काफी भयावह, जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है जो अति-गंभीर व चिन्ताजनक। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।
सपा के समय बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को शुरू कर दे सरकार, तो बच सकता है हज़ारों का जीवन : अखिलेश यादव

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगातार जागरुक कर रहीं हैं। कभी संक्रमण की तेजी को लेकर तो कभी संक्रमण से होने वाली मौतों पर भाजपा सरकारों का ध्यान आकृष्ट कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक और ट्विट में लिखा कि, सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के केस कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है। कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी।

Hindi News / Lucknow / भारत में कोरोना टीकाकरण की स्थिति काफी भयावह : मायावती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.