सपा के समय बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को शुरू कर दे सरकार, तो बच सकता है हज़ारों का जीवन : अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगातार जागरुक कर रहीं हैं। कभी संक्रमण की तेजी को लेकर तो कभी संक्रमण से होने वाली मौतों पर भाजपा सरकारों का ध्यान आकृष्ट कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक और ट्विट में लिखा कि, सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के केस कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या बढ़ रही है। कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी।